Mobile Security App क्या है? | What Is Mobile Security App In Hindi – जब बात स्मार्टफोन की सिक्योरटी की आती है तो लोग इसके बारे में ज्यादा चिंतित रहते है क्योंकि हमारा सारा Personal Data रहता है जैसे Video, Photo’s Document etc. Store रहते है। इसलिए लोग अपने फोन की security के लिए कई तरह तरह के App use करते है लेकिन वह App Mobile को Secure रखने में असमर्थ होते है।
इसलिए हमने सोचा क्यो न आज हम आपको सबसे अच्छे Mobile Security App के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। यह Mobile Security App आपके Smartphone को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होगा। तो चलिये जानते है-
Mobile Security App क्या है? | What Is Mobile Security App In Hindi
New Technology Devlop होने के साथ ही Mobile Hacking का खतरा भी बना रहता है। इसलिए Mobile फ़ोन नंबर में एक Security App होना जरूरी है। अगर आप अपने Android Phone को secure बनाने के लिए किसी Security App तलाश रहे है तो आपको Mobile Security App को use कर सकते है।
इससे McAfee LLC App बनाने वाली कंपनी ने 30 मई 2011 को लांच किया। इस App में Mobile security के लिए सभी जरूरी फीचर्स उपलब्ध है जिसकी बजह से हमने 50M+ से भी बहुत लोग इस्तेमाल कर रहे है। आप इससे फ्री में डाउनलोड करके use कर सकते है।
Read More – FilmoraGo – Video Editor App क्या हैं ? | What Is FilmoraGo – Video Editor App
Mobile Security App के फीचर्स | Benefits of Mobile Security App in Hindi
एक मोबाइल को प्रोडक्ट करने के लिए जो जरूरी चीजें चाहिए होती है वह आपको सभी फीचर्स इस मोबाइल एप्लीकेशन में देखने को मिलेंगे जैसे-
Anti Theft
इस एप्लीकेशन में आपको डिवाइस लॉक सिक्योरिटी के साथ Anti Theft Security feature भी मिलता है। जिसमें अगर कोई व्यक्ति आपके पास पासवर्ड खोलने का try करता है और 3 बार से अधिक गलत पास को डालता है तो यह उस व्यक्ति का Automatic Photo Click हो जाता है जिसे आप जान पाएंगे कि आपका फोन किसने use करने का प्रयास किया है।
Phone Performance Optimization
Mobile Security App में आपको बहुत सारे ऐसे टूर मिलेंगे जिससे आप अपने फोन परफॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं और फ़ोन की Battery Booster, Memory Booster, Phone Cleaner unwanted files and apps को हटा सकते है।
Antivirus protection
यह एप्लीकेशन न सिर्फ मोबाइल को security प्रदान करने का work करता है बल्कि यह Android Phone में आने वाले virus को Scan करके तुरंत उन्हें हटाने तथा फोन में मौजूद सभी जंग फाइलों को भी हटाने में मदद प्रदान करता है।
Backup cloud
अगर आपके फ़ोन से कभी Contect delete हो जाते है तो इसमें मौजूद McAfee Cloud Automatic Contect को बैकअप करता है। साथ ही सभी जरूरी डेटा को भी Backup करने में हेल्प करता है।
Mobile Security App कैसे डाउनलोड करें? | How to Mobile Security App in Hindi
Mobile Security App को आप बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी तरह के शुल्क का भी भुगतान करना नहीं होगा क्योंकि यह एकदम फ्री एप्लीकेशन है इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे या फिर हमारी वेबसाइट पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट अपने एंड्रॉयड डिवाइस में इस कमाल के मोबाइल सिक्योरिटी ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष
Mobile Security App के बारे में आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करें।