Heart Touching Motivation HD Quotes For You :- Hello friends do you like to read long pain filled poetry. Do you want to read Motivational Shayari, then you have come to the right post because here you will get to see beautiful photo download of Motivational Painful Shayari, you can also save this photo in your phone from here. Heart Touching Motivation HD Quotes For You
Don’t Break My Trust Status
हाथ पकड़ा है अगर हाथ छोड़ना नहीं
साथ चलना है साथ छोड़ना नहीं
मुझे यकीन है थाम लोगे तुम मेरे हाथ
अगर लड़खड़ा जाऊं मैं कहीं
मेरे इस भरोसे को तोड़ना नहीं
हाथ पकड़ा है अगर , हाथ छोड़ना नहीं
मजबूर होकर अगर मैं कह भी दूं
छोड़ दो मेरा हाथ
तुम कस कर पकड़ लेना फिर छोड़ना नहीं
हाथ पकड़ा है अगर , हाथ छोड़ना नहीं
साथ चलना है साथ छोड़ना नहीं Author :- @Sachinwritings
We Have to Go Along Shayari
हमें साथ चलना है ये वादा है
कुछ जिम्मेदारियां हैं तुझ पर
कुछ जिम्मेदारियां हैं मुझ पर
मिल कर इनको करना आधा है
हमें साथ चलना है ये वादा है
माना कि दूर हो तुम मुझसे
और मैं दूर हूं तुमसे
पर ये दूरियां भी कहां उतनी ज्यादा है
हमें साथ चलना है ये वादा है Author :- @Sachinwritings
He Insisted to Go , Stop Was Not in My Business
उसे जाने की जल्दी थी
रोकना मेरे इख़्तियार में ना था
रोकने की हिम्मत करता भी तो कैसे
कम्बख़त मदहोश तो उसके प्यार में था
कह कर तो गए थे आएंगे लौटकर
इसी आश में दिल उनके इंतजार में था
बिखर गए थे टूटकर उनके इंतजार में
लौटकर आना शायद उसे ये स्वीकार नाथा
उसे जाने की ज़िद थी
रोकना मेरे इख्तियार में ना था Author :- @Sachinwritings
I Am Crazy About You
होश में हूं तो तेरा हूं
दीवाना हूं तो तेरा हूं
हूं राज अगर मैं तो तेरा हूं
अफसाना हूं तो तेरा हूं
परवाना हूं तो तेरा हूं
तेरी शाम का सवेरा हूं
दीवाना हूं तो तेरा हूं Author :- @Sachinwritings
I Am a Dead Corpse
मैं हूं घनघोर अंधेरा , तुम हो तीव्र प्रकाश
तुम हो इस दिल की ज़मी
तुम ही हो इस दिल का आवास
तुम हो तो ये जहां है गुलशन
बिन तेरे महफ़िल भी ना आए रास
बिन तेरे मैं कुछ भी नहीं
मैं हूं एक जिंदा लाश
मैं हूं एक जिंदा लाश Author :- @Sachinwritings
We Trust God but Not Ourselves
ज़िन्दगी ने हर मोड़ पे दिया धोखा है
मुझे यूं चुनौतियां देने वाले
तू बस एक हवा का झोंखा है
हजार हमने दिया तुझे मौका है
तुम जैसों को हमने कई दफा दबोचा है
तू क्या बिगाड़ लेगा लकीरों का लिखा
हमें खुदा पे नहीं खुद पे भरोसा है
हमें खुदा पे नहीं खुद पे भरोसा है Author :- @Sachinwritings
शत्रु चढ़ा ललाट पर
सिंह के समान गर्जन कर
कुटिल इरादे ध्वस्त कर
चीर दे छाती उसकी
उसको मार या खुद मर
युद्ध का आव्हान कर
विनाश कर, विध्वंश कर
विजय के परचम लहरा कर
प्रलय कर बस प्रलय कर Author :- @Sachinwritings
Don’t Come Back to My Life Status
मेरी ज़िन्दगी में वापिस नहीं आना
और ना ही वो सारे ख्वाब दिखाना
बंद करो अब हमें अपनी याद में सताना
इस कहानी का गवाह है सारा ज़माना
अपना बना के क्यों किया बेगाना
मेरी नम आंखों का अश्कों में समाना
आसान नहीं था तुमको भुलाना
मेरी ज़िन्दगी में वापिस नहीं आना Author :- @Sachinwritings
Do You Remember All This
वो सर्द रातें
वो लम्बी बातें
वो हाथों में हाथ
एक दूजे का साथ
वो चेहरे की मुस्कान
वो चाय की दुकान
वो तुम्हारा यूं रूठना
और मेरा वो मनाना
वो हल्की सी तकरार
वो ढेर पर प्यार
मैं नहीं भूला अब भी कुछ
मेरा दिल तुम्हारी यादों से आबाद है
बस एक सवाल है जेहन में
क्या तुम्हें ये सब याद है Author :- @Sachinwritings
कुछ है नया
कुछ खास सा
पर पल नए अहसास का
कुछ है धुआं
कुछ राख सा
गुज़रा कल खाक सा Author :- @Sachinwritings
So this was Kus shayari which you liked and we are also happy to see such heart-pleasing status. It is the owner ( Sachinwritings )of all the statuses who write their posts. And people share their words by writing, then you have to go to their ID, then by Click here can read all posts.
Good Moring Status : – Good Morning Quotes with images (Latest)