FilmoraGo – Video Editor App क्या हैं ? | What Is FilmoraGo – Video Editor App – अगर आप अपने स्मार्टफोन से वीडियो बनाकर उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट या फिर अपने YouTube चैनल पर अपलोड करते है। तो बेशक आपको एक ऐसे App की आवश्यकता होगी। जिससे आप अपनी Video को Edit करके उसे Attractive बना सकें। अगर हाँ तो आपके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल काफी useful होने वाला हैं।
क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में FilmoraGo – Video Editor App को लेकर आये हैं। जिससे आप अपनी Video को Edit करके उसे Professional Look दे सकते हैं। So Friends अगर आप As Youtube या फिर सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए Video edit करके अपलोड करना चाहते हैं। तो इस एप को आप हमारे इस आर्टिकल से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं –
FilmoraGo – Video Editor App क्या हैं ? | What Is FilmoraGo – Video Editor App
FilmoraGo App एक best Free Pro Video Editor App हैं। जिसकी मदद से user High Quality के साथ Video Edit कर सकते हैं। FilmoraGo – Video Editor App में आपको Video edit करने के लिए Emoji, Music, Text Background, Filter जैसे कई फीचर दिए गए हैं जो Video Amazing बनाने में काफी Helpful होंगे।
FilmoraGo की बात करे तो यह Use करने में बेहद सरल हैं जैसे ही आप इस एप को Video Edit करने के लिए ओपन करते है तो आपको इसके होमपेजे पर Trim, Music, Photo, Video, Sticker, Emoji जैसे सभी फीचर मिल जाते हैं। जिनका उपयोग सीधे Video को edit करने के लिए कर सकते है और फिर वीडियो को Instagram, Facebook पर शेयर करके अपने दोस्तों को लुभा सकते हैं।
Read More – Skype क्या है ? Skype पर अकाउंट कैसे बनाएं
Feature Of FilmoraGo – Video Editor App
अगर आप Video को Edit करके Professional बनाना चाहते हैं। तो FilmoraGo App और इसके फीचर आपके लिए अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं। बाकी इस एप के फीचर के बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं।
- FilmoraGo App से High Quality Video Edit कर सकते हैं।
- इस एप में आपको unlimited Music दिए गए है। जिन्हें आप अपने Video पर set कर सकते हैं।
- Video को Attractive बनाने के लिए आपको FilmoraGo – Video Editor App में 100 + ज्यादा Emoji, Stickr दिए गए हैं।
- FilmoraGo एप उपको Share का बटन भी मिल जाता हैं जिसकी मदद से आप यहां वीडियो edit करके इसे डायरेक्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं।
FilmoraGo – Video Editor App डाउनलोड कैसे करें? | How To Download FilmoraGo – Video Editor App
आज काफ़ी लोग वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया एकाउंट, MX takatak जैसे Another Platform पर वीडियो शेयर करने करते है। अगर आप भी इनमें से एक है तो आपको इस एप को जरूर डाउनलोड कर लेना चाहिए। डाउनलोड करने की स्टेप कुछ इस प्रकार हैं –
- सबसे पहले Play Store open करें।
- Play store पर आपको FilmoraGo – Video Editor App सर्च करना होगा।
- FilmoraGo – Video Editor App Search करते ही आपके सामने Install बटन मिल जाएगा। जिसके ऊपर आपको क्लिकक कर देना हैं।
- Install बटन पर क्लिक करते ही यह आपके मोबाइल में install हो जाएगा।
- अब आप इसे ओपन करके Video edit कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस आर्टिकल में FilmoraGo – Video Editor App को शेयर किया हैं। I Hope की आप इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी को पढ़कर इस एप को अपने Mobile में डाउनलोड कर चुके होंगे।