Disney Plus क्या है? Disney Plus का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? – दोस्तों कैसे हैं आप सभी? आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ होंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक बहुत इंपॉर्टेंट है तथा यूज़फुल टॉपिक पर जानकारी देने जा रहे हैं। आज इस आर्टिकल मे हम आपको डिजनी प्लस के बारे में जानकारी देंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे डिजनी प्लस एप्लीकेशन क्या है? डिजनी प्लस एप्लीकेशन क्यों इस्तेमाल किया जाता है? दोस्तों अगर आप डिजनी प्लस के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आखरी तक पूरा पढ़िए।
डिज्नी शब्द आपने कई बार सुना होगा। यदि आपके घर में कोई छोटा बच्चा है तो उसे भी पता होगा कि डिज्नी किसे कहते हैं? डिजनी एक लोकप्रिय टीवी चैनल का नाम है। डिज्नी टीवी चैनल में बच्चों के मनपसंद ढेर सारे कार्टून प्रोग्राम कार्टून मूवी इत्यादि प्रसारित की जाती है। डिज्नी चैनल का क्रेज हर एक बच्चे को है। शायद ही कोई ऐसा हो जो डिज्नी चैनल देखना पसंद करता है।
Read More – Logo बनाने के लिए टॉप 5 बेस्ट वेबसाइट
हाल ही में डिज्नी ने अपना एक बिल्कुल नया video streaming platform लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफार्म को हम डिजनीप्लस के नाम से जानते हैं। डिजनीप्लस वर्तमान समय में एक सबसे लोकप्रिय भरोसेमंद और उभरता हुआ ओटीटी प्लेटफॉर्म बन चुका है। अभी तक मार्केट में जितने भी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म थे उन सभी को डिजनी ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में नंबर वन रहने वाले अमेजॉन प्राइम वीडियो नेटफ्लिक्स हॉटस्टार इत्यादि को कड़ी टक्कर देने वाला एकलौता प्लेटफार्म डिजनीप्लस है। डिजनी प्लस डाउनलोड करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में अगर आपने अभी तक डिजनी प्लस चैनल डाउनलोड नहीं किया है तो अब आप और देर ना करें। आज भी डिजनी प्लस एप्लीकेशन डाउनलोड करें।
डिजनी प्लस क्या है?
इससे पहले कि हम आपको डिजनी प्लस विशेषताएं और डिजनी प्लस से जुड़ी अन्य जानकारियां दे। आपको यह मालूम होना चाहिए डिजनी प्लस क्या है? यदि आपको नहीं पता कि डिजनीप्लस क्या है? आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह एक प्रकार का ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। डिजनीप्लस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने पर ही यूज किया जा सकता है।
डिजनी प्लस प्लेटफार्म एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है। जब तक आप डिजनीप्लस का सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे तब तक आप इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। डिजनीप्लस प्लेटफार्म के अंदर आपको अलग-अलग प्रकार की बॉलीवुड हॉलीवुड कॉमेडी एक्शन से भरपूर मूवी नई लांच होने वाली वेब सीरीज अलग-अलग फिल्मों के ट्रेलर इत्यादि देखने को मिल जाती है। डिजनीप्लस के अंदर एक पार्ट आपको बच्चों के इंटरटेनमेंट का भी मिल जाता है। बच्चों के इंटरटेनमेंट से जुड़े जितने भी कार्टून, मूवी, कार्टून मूवी, इत्यादि कंटेंट है यह सब आपको डिज्नी के अंदर देखने को मिल जाएंगे।
डिजनी प्लस का इस्तेमाल कौन-कौन सी डिवाइस में कर सकते हैं?
बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर हम डिजनीप्लस का इस्तेमाल कौन-कौन से डिवाइस में कर सकते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप अपने आईपैड आईफोन एंड्राइड फोन कंप्यूटर टेबलेट डेस्कटॉप लैपटॉप इत्यादि में डिजनी प्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disney Plus की सर्विस
दोस्तों क्या आपने ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney, ESPN (और ESPN+) और Hulu के बारे में सुना है। यह भी बहुत लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है। शायद आपको ना पता हो पर इन सभी प्लेटफार्म को डिजनीप्लस के गाइडेंस में ऑपरेट किया जाता है। वैसे हम कह सकते हैं कि Disney, ESPN (और ESPN+) और Hulu प्लेटफार्म को स्वयं डिजनी प्लस चैनल ने खरीद लिया है।
यहां पर आपको सबसे बड़ी सुविधा यह मिल जाती है कि अगर आपने डिजनी प्लस का सब्सक्रिप्शन पैक एक्टिवेट किया है तो आप Disney, ESPN (और ESPN+) और Hulu प्लेटफॉर्म का आनंद उठा सकते हैं। इन के लिए आपको अलग से सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको डिजनीप्लस के बारे में बताया। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया डिजनीप्लस क्या है?डिजनी प्लस का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? डिजनीप्लस की क्या-क्या सुविधाएं हैं? आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करें। आर्टिकल को आखरी तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।